अभी अभी

बाइडेन बाइक से उतरते समय गिरे, बोले : ठीक हूं

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

वाशिंगटन, 18 जून (आईएएनएस)। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन डेलावेयर में अपने समुद्र तट स्थित घर के पास अपनी बाइक से उतरते समय गिर गए। मीडिया की खबरों में शनिवार को यह जानकारी दी गई।

new-modern-public-school.jpg new.jpg

79 वर्षीय राष्ट्रपति उसके बाद पैदल चलकर रेहोबोथ बीच पर गए। वहां घर के पास की इस घटना के बारे में जनता से बात की। उन्होंने बताया कि उनका पैर पेडल स्ट्रैप में फंस गया, इसलिए वह गिर गए, लेकिन उन्हें चोट नहीं लगी।

Chardham Yatra Ad Hindi (3)_page-0001

सीएनएन ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी के हवाले से कहा कि राष्ट्रपति बाइडेन गिरने के बाद ठीक हैं और उन्हें उपचार की जरूरत नहीं है।

अधिकारी ने कहा, जैसा कि राष्ट्रपति ने कहा, उतरते समय उनका पैर पैडल पर फंस गया और अब वह ठीक हैं। किसी चिकित्सकीय उपचार की जरूरत नहीं है। राष्ट्रपति बाकी दिन अपने परिवार के साथ बिताने के लिए उत्सुक हैं।

बाइडेन जब फस्र्ट लेडी जिल बाइडेन के साथ बाइक की सवारी कर रहे थे, उस समय जैसे ही उतरने के लिए रुके, वह लड़खड़ा गए।

–आईएएनएस

एसजीके/एएनएम

Source link

यह भी पढ़े   कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने राहुल की ईडी से पूछताछ में लोकसभा अध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की

Related posts

वीपीकेएएस संस्थान (VPKAS Institute)की ओर से विकसित क्यूपीएम मक्का मछली आहार पर उपयोग करने की संभावनाओं पर चर्चा

editor1

महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्म के लिए सिगंर स्टेबिन बेन ने गाया गाना

Newsdesk Uttranews

अल्मोड़ा ब्रेकिंग: बारिश के अलर्ट की वजह से आज भी स्कूल रहेंगे बंद,आदेश हुआ जारी

Newsdesk Uttranews