shishu-mandir

कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा का रिजल्ट घोषित, 61.88 प्रतिशत के साथ लड़कियां आगे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा का रिजल्ट घोषित 6188 प्रतिशत केबेंगलुरू, 18 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक प्री-यूनिवर्सिटी एग्जामिनेशन बोर्ड ने शनिवार को क्लास बारहवीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस साल लड़कियों ने लड़कों को काफी पीछे छोड़ दिया है। 61.88 प्रतिशत लड़कियां पास हुई हैं।

new-modern
gyan-vigyan

राज्य के शिक्षा मंत्री बी.सी. नागेश ने कहा कि लड़कियों का पास प्रतिशत 68.72 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 55.22 फीसदी दर्ज किया गया।

6,83,563 छात्रों ने दूसरी पीयूसी परीक्षा दी थी, जिसमें 4,22,966 उम्मीदवार ही पास हुए हैं।

राज्य में सबसे ज्यादा पास प्रतिशत दक्षिण कन्नड़ (88.02) से दर्ज किया गया, जबकि चित्रदुगरा जिले में सबसे कम 49.31 पास प्रतिशत रहा।

बल्लारी जिले की श्वेता भीमाशंकर भैरगोंड और मदीवलारा सहाना ने 600 में से 594 अंक हासिल कर आर्ट्स में टॉप किया।

वहीं कॉर्मस में नीलू सिंह, आकाश दास, बेंगलुरु से मानव विनय केजरीवाल, चिक्कबल्लापुर जिले से नेहा बीआर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इन सभी को 600 में से 596 अंक मिले हैं।

इनके अलावा, साइंस में बेंगलुरु की सिमरन शेषा राव ने 598 अंकों के साथ टॉप किया।

हिजाब विवाद के बीच राज्य में 23 अप्रैल से 18 मई तक परीक्षा आयोजित की गई थी। हिजाब पहनने की अनुमति से इनकार करने के विरोध में कई छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।

–आईएएनएस

पीके/एएनएम

Source link