खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
एम्सटर्डम, 18 जून (आईएएनएस)। इंग्लैंड की टीम ने नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे में रिकॉर्ड तोड़ 498 रन की पारी खेली, जिसमें टीम ने 36 चौके और 26 छक्के जड़े।
फिल साल्ट, डेविड मलान और जोस बटलर ने पारी के दौरान शतक जड़े, जबकि लियाम लिविंगस्टोन ने 22 गेंदों में अर्धशतक ठोका। जवाब में नीदरलैंड्स 266 रन पर ऑलआउट हो गई और स्कॉट एडवर्डस 72 रन बनाकर नाबाद रहे।
पूर्व क्रिकेटर हुसैन ने आगे दावा किया कि इंग्लैंड के पास भविष्य में एकदिवसीय पारी में 500 रन का आंकड़ा छूने की क्षमता है। बल्लेबाजों ने शानदार पारी खेली, जिससे टीम को सर्वोच्च स्कोर बनाने में मदद मिली। टीम धीरे-धीरे अपने पिछले फॉर्म में वापसी कर रही है।
इंग्लैंड के रन-फेस्ट में, बटलर शो के स्टार रहे, उन्होंने 70 गेंदों में 162 रन की पारी खेली और 14 छक्के और सात चौके जड़े। उन्होंने मालन और लिविंगस्टोन के साथ 184 और 91 रनों की साझेदारी को जोड़ा।
–आईएएनएस
एचएमए/एएनएम