खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
मुंबई, 18 जून (आईएएनएस)। गायक स्टेबिन बेन महेश भट्ट और विक्रम भट्ट के साथ उनकी आगामी फिल्म जुदा होके भी के लिए एक बेहतरीन गाना टाइटल ट्रैक गाया है, जो कि सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है।
इसको लेकर सोशल मीडिया पर सिंगर ने लिखा है, यह वास्तव में विशेष है क्योंकि यह महेश सर और विक्रम भट्ट सर के लिए मेरा पहला गीत है, इस पर वास्तव में बहुत मेहनत की है क्योंकि इन दो शानदार लोगों ने गीत की भावना और आत्मा को इतनी खूबसूरती से समझाया है।
मैंने मेरा पूरा दिल और आत्मा इसमें डालने के लिए, विश्वास और मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद, आशा है कि आप लोग इसे पसंद करेंगे! मुझ पर सबसे अधिक विश्वास करने के लिए धन्यवाद अनुराग बेदी सर!
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने गाने जुदा होके भी के टाइटल का खुलासा किया।
ये गाना जुदा होके भीअक्षय ओबेरॉय और ऐंद्रिता रे अभिनीत फिल्म का टाइटल ट्रैक है।
यह गाना अब जी म्यूजिक कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर आ गया है।
जुदा होके भी का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है और पटकथा महेश भट्ट ने लिखी है।
--आईएएनएस
पीटी/एएनएम