खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
जम्मू, 17 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यहां एक समारोह को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी हो गई है, जिसके बाद हाल ही में विधानसभा सीटों की कुल संख्या 90 हो गई है, जिसमें जम्मू संभाग में 43 और कश्मीर घाटी में 47 सीटें हैं।
उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने की संभावना है।
जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर आए रक्षा मंत्री ने गुरुवार को नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर अग्रिम चौकियों (फॉरवर्ड पॉजिशन) का दौरा करने के अलावा वरिष्ठ फील्ड कमांडरों के साथ बातचीत भी की।
–आईएएनएस
एकेके/एएनएम