अभी अभी

अग्निपथ प्रदर्शन पर बोले केजरीवाल: प्रदर्शनकारियों की मांग जायज

f148c20ed18352bb3fea80e40cb66913

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

f148c20ed18352bb3fea80e40cb66913नई दिल्ली, 16 जून (आईएएनएस)। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि केंद्र की नई घोषित अग्निपथ योजना का विरोध कर रहे युवाओं की मांग जायज है।

केजरीवाल ने कहा कि देश के युवाओं के सपनों को सिर्फ चार साल तक बांधकर रखना सही नहीं है।

जैसा कि देश ने गुरुवार को कई राज्यों में आंदोलन और विरोध देखा, दिल्ली के सीएम ने ट्वीट कर कहा, सेना भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज हैं। उनकी मांग एकदम सही हैं। सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए।

केजरीवाल ने केंद्र से अपील की कि वह युवाओं को सिर्फ चार साल नहीं, बल्कि जीवन भर देश की सेवा करने का मौका दें।

केंद्र सरकार से अपील- युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी जि़ंदगी देश सेवा करने का मौका दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियां ना होने की वजह से जो ओवरऐज हो गए, उन्हें भी मौका दिया जाए।

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने मंगलवार को भारतीय युवाओं के लिए सशस्त्र बलों में सेवा देने के लिए अग्निपथ भर्ती योजना को मंजूरी दी। इस योजना में साढ़े 17 वर्ष से 21 वर्ष की आयु के लगभग 46,000 सैनिकों को तीन सेवाओं में चार साल के अनुबंध में भर्ती किया जाएगा। इस योजना के तहत चयनित युवाओं को अग्निशामक के रूप में जाना जाएगा।

हालांकि, इस घोषणा को पूरे देश में आंदोलन और विरोध का सामना करना पड़ा है।

–आईएएनएस

एचके/एएनएम

Source link

Related posts

बीआरसी धौलादेवी में ब्लाँक स्तरीय ओलंपियाड में हुई अनेक प्रतियोगिताएं

उत्तरा न्यूज डेस्क

अग्निपथ योजना का विरोध गलत, यह अराजकता फैलाने का प्रयास है : योगगुरु रामदेव

Newsdesk Uttranews

Almora- बेकाबू कार ने सड़क किनारे खड़े दोपहिया वाहनों को रौंदा

editor1