shishu-mandir

यूक्रेन के नेताओं पर आतंकी हमला नाकाम

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

कीव, 16 जून (आईएएनएस)। यूक्रेन के कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने देश के नेताओं पर होने वाले आतंकी हमले को नाकाम कर दिया है। इसकी घोषणा देश के एक मंत्री ने की।

new-modern
gyan-vigyan

उक्रेइंस्का प्रावदा ने बुधवार को एक बयान में आंतरिक मामलों के प्रथम उप मंत्री येवेनी येनिन के हवाले से बताया कि यूक्रेन को सूत्रों से जानकारी मिली थी कि देश के नेताओं पर आतंकवादी हमला होने वाला है, जिसके बाद कार्रवाई करते हुए इस हमले को रोक दिया गया।

saraswati-bal-vidya-niketan

येनिन के अनुसार, यूक्रेन के आम नागरिक जासूसी विरोधी अभियान में पुलिस की सहायता कर रहे हैं।

येनिन ने कहा, आम नागरिक सभी अस्थायी प्रतिबंधों और कर्फ्यू का पालन करके कानून प्रवर्तन में मदद कर रहे हैं, साथ ही साथ संदिग्ध व्यक्तियों की जानकारी कानून प्रवर्तन अधिकारियों को दे रहे हैं।

मंत्री ने आम नागरिकों से पुलिस को संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना देना जारी रखने और शहरों, कस्बों और गांवों में सतर्क रहने का आग्रह किया है।

येनिन ने बताया कि जासूसी विरोधी अभियान के तहत 800 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

–आईएएनएस

पीके/एमएसए

Source link