रांची की अदालत ने फिल्म निर्माता करण जौहर को भेजा नोटिस, कहानी चुराने का है आरोप

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

dee12f721fe22bbbaef603785fc57ea1रांची, 15 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड के चर्चित निमार्ता निर्देशक करन जौहर की फिल्म युग युग जियो की कहानी का विवाद अदालत पहुंच गया है। रांची निवासी विशाल सिंह का आरोप है कि निर्माता-निर्देशक ने उनकी कहानी की चोरी कर फिल्म का निर्माण कराया है। उनकी ओर से कॉपीराइट एक्ट के तहत दायर कमर्शियल सूट पर सुनवाई करते रांची की स्पेशल कमर्शियल कोर्ट ने करण जौहर को नोटिस जारी किया है।

holy-ange-school

अदालत ने जौहर को 18 जून से पहले अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। स्पेशल कमर्शियल कोर्ट के जज एमसी झा की अदालत में हुई सुनवाई के दौरान प्रार्थी विशाल सिंह की ओर से अधिवक्ता सौरभ अरुण ने कहा कि फिल्म का ट्रेलर बीते 22 मई को जब रिलीज किया गया तो उनके मुवक्किल विशाल सिंह को पता चला कि यह तो उनकी कहानी चुराकर बनायी गयी है। विशाल सिंह ने पहले यह कहानी जौहर को भेजी थी। जौहर ने उनकी कहानी यह कहते हुए वापस कर दी थी कि यह उनके उपयोग के लायक नहीं है। अब चोरी से उन्होंने इसी कहानी पर फिल्म बनाई है। अदालत ने इसपर करण जौहर को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है।

ezgif-1-436a9efdef

–आईएएनएस

एसएनसी/एएनएम

Source link

Joinsub_watsapp