अभी अभी

राष्ट्रपति पद की न इच्छा है, ना ही दिलचस्पी : नीतीश

राष्ट्रपति पद की न इच्छा है ना ही दिलचस्पी

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

राष्ट्रपति पद की न इच्छा है ना ही दिलचस्पीपटना, 13 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति चुनाव की घोषणा के बाद से ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर चर्चा जोरों पर है। इस बीच, मुख्यमंत्री ने सोमवार को खुद साफ कर दिया कि इसकी न इच्छा है न ही हमलोगों की दिलचस्पी है।

पटना में पत्रकारों द्वारा राष्ट्रपति चुनाव को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तो कोई बात ही नहीं शुरू हुई है। जब बातचीत, चर्चा होगी तभी सामने आएगा। अभी तो किसी चीज को लेकर बात नहीं हुई है। कौन प्रत्याशी होंगे।

नीतीश कुमार से जब पूछा गया कि आपके मंत्रिमंडल के सदस्य ही आपको उम्मीदवार बता रहे, तब उन्होंने कहा कि इसमें मेरी इच्छा नहीं। कौन क्या बोलता रहता है। कुछ महीने पहले भी बात हुई थी, तब भी मैंने मना कर दिया था।

उन्होंने कहा कि कभी कोई चला देता कभी कोई छाप देता है। हमलोगों को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है।

इस क्रम में नीतीश कुमार ने कहा कि अभी हम एनडीए में हैं, राष्ट्रपति चुनाव को लेकर अभी तो कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि पिछले राष्ट्रपति चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि तब हम जिस गठबंधन में शामिल थे, उसकी लाइन से अलग जाकर दूसरे उम्मीदवार को वोट किया था। हमने तब उसे वोट दिया था जो हमें पसंद आया।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

Source link

यह भी पढ़े   बीएस मनकोटी और आनंद बल्लभ पंत चुने गए आज के कोरोना वारियर्स(Corona warriors),एसएसपी ने किया सम्मानित

Related posts

नेपाली (Nepal) मूल के पेंशनरो के लिए तीन दिन खुले सीमा पर झूलापुल

Newsdesk Uttranews

बाबा रामदेव ने मांगा संत महात्माओं के लिए भारत रत्न पुरस्कार

Newsdesk Uttranews

कोरोना के बढ़ते मामलो के बीच उत्तराखण्ड में नई गाइडलाइन जारी, 31 तक सभी स्कू​ल किए गए बंद,पढ़े प्वाइंट टू प्वाइंट

editor1