shishu-mandir

बिहार में पूजा का प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोग बीमार

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

हाजीपुर, 13 जून (आईएएनएस)। बिहार के वैशाली जिले के पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में पूजा का प्रसाद खाने से 100 से अधिक लोगों की तबियत खराब हो गई। चिकित्सक इसे फूड प्वाइजनिंग बता रहे हैं।

new-modern
gyan-vigyan

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि रविवार को महथी धर्मचंद पंचायत के वार्ड नंबर 10 के 100 से अधिक लोगों की अचानक तबियत खराब हो गई।

saraswati-bal-vidya-niketan

बताया जाता है कि विमल राय के घर लड़की की शादी के बाद सत्यनारायण भगवान की पूजा का आयोजन किया गया था। पूजा के बाद प्रसाद वितरण किया गया। प्रसाद के खाने के बाद लोगों ने पेट दर्द और उलटी की शिकायत की। इसके बाद इनलोगों की स्थिति बिगड़ने लगी। आनन फानन में कई लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वैशाली के प्रभारी सिविल सर्जन अमिताभ कुमार सिन्हा ने बताया कि घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम को गांव में भेज कर पीड़ित लोगों का इलाज कराया गया। चार से पांच लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।

इलाज के बाद सभी की स्थिति बेहतर बताई जा रही है। उन्होंने इसे फूड प्वाजनिंग का मामला बताया।

–आईएएनएस

एमएनपी/आरएचए

Source link