shishu-mandir

चीन के नागरिक उड्डयन परिवहन का पैमाना बढ़ रहा तेजी से

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

चीन के नागरिक उड्डयन परिवहन का पैमाना बढ़ रहा तेजीबीजिंग, 12 जून (आईएएनएस)। हाल के वर्षो में चीन के नागरिक उड्डयन परिवहन का पैमाना तेजी से बढ़ रहा है, नागरिक उड्डयन का यात्री कारोबार राष्ट्रीय व्यापक परिवहन प्रणाली का 33.1प्रतिशत हिस्सा है। चीन ने 128 देशों और क्षेत्रों के साथ द्विपक्षीय हवाई परिवहन समझौतों पर हस्ताक्षर किए हैं और 895 अंतर्राष्ट्रीय मार्ग खोले हैं।

new-modern
gyan-vigyan

हाल के 10 वर्षो में चीन ने कुल 82 परिवहन हवाईअड्डों का निर्माण या स्थानांतरण किया है। देश में हवाईअड्डों की कुल संख्या अब 250 तक पहुंच गई है, हवाईअड्डों की कुल डिजाइन क्षमता 1.4 अरब यात्रियों से अधिक है, 3 हजार से अधिक नए हवाई मार्ग जोड़े गए हैं, और मार्गो की कुल संख्या 5,581 तक पहुंच गई है। विमानन सेवा नेटवर्क में देश की 88 प्रतिशत आबादी और कुल आर्थिक उत्पादन का 93प्रतिशत शामिल है। मध्य और पश्चिमी चीन में हवाई अड्डों के यात्री फेरों का अनुपात 2012 में 36.5प्रतिशत से बढ़कर 2021 में 45.2प्रतिशत हो गया। गरीबी उन्मूलन क्षेत्रों में 47 नए परिवहन हवाई अड्डे बनाए गए हैं, और गरीबी उन्मूलन क्षेत्रों में आबादी के लिए हवाई सेवाओं की कवरेज दर 83.6प्रतिशत तक पहुंच गई है।

(साभार : चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

–आईएएनएस

एसजीके

Source link