दूसरा टी20 मैच : भारत 148/6, कार्तिक ने खेली शानदार नाबाद पारी, नार्टजे ने झटके 2 विकेट (लीड-1)

दूसरा टी20 मैच भारत 1486 कार्तिक ने खेली शानदार

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

कटक, 12 जून (आईएएनएस)। बाराबती स्टेडियम में यहां खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टी20 मैच में श्रेयस अय्यर (40) की बल्लेबाजी की मदद से भारतीय टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 148 रन बनाए। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य दिया है। गेंदबाज एनरिच नार्टजे ने चार ओवर में 36 रन देकर 2 विकेट झटके।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत सलामी जोड़ी रुतुराज गायकवाड़ और ईशान किशन ने की। हालांकि, गायकवाड़ पहले ओवर में गेंदबाज कगिसो रबाडा की गेंद की चपेट में आकर केशव महाराज को कैच थमा बैठे और मात्र 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बाद श्रेयस अय्यर क्रीज पर आए। अय्यर और किशन की बल्लेबाजी से टीम के स्कोर में थोड़ी मजबूती मिली और टीम ने दोनों बल्लेबाजों के सहयोग से पॉवरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 42 रन बनाए।

दूसरे विकेट के लिए दोनों बल्लेबाजों के बीच 45 रन की साझदारी हुई, जहां अय्यर 12 रन पर और किशन 21 गेंदों पर 34 रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन किशन नार्टजे की गेंद की चपेट में आकर डूसन को कैच थमा बैठे। उनके बाद कप्तान पंत क्रीज पर आए। किशन के आउट होने के बाद अय्यर ने अपनी कलाईयों को खोलते हुए पारी को आगे बढ़ाया और एक शानदार पारी खेली। अय्यर ने शमसी के ओवर में एक छक्का और एक चौका जड़ा, जहां दोनों बल्लेबाजों ने ओवर में 14 रन झटके। टीम का यह दूसरा सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

हालांकि, पंत केशव महाराज के ओवर में डूसेन को कैच थमा बैठे और 5 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। उनके बाद हार्दिक पांड्या क्रीज पर आए। वो भी बल्ले से अपना दमखम नहीं दिखा पाए। क्रीज पर कुछ देर टिके और गेंदबाज पार्नेल के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। पांड्या 9 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद अक्षर पटेल क्रीज पर आए और वो भी 10 रन बनाकर गेंदबाज नार्टजे के ओवर में आउट हो गए। पटेल से पहले अय्यर भी एक शानदार पारी खेलकर प्रिटोरियस के ओवर में अपना विकेट गंवा बैठे और बल्लेबाज 35 गेंदों में दो छक्के और दो चौके की मदद से 40 रन बनाए।

हालांकि, टीम को फिनिशर टच देने वाले बल्लेबाज दिनेश कार्तिक क्रीज पर आए, जिनसे टीम की उम्मीदें टिकी थीं। कार्तिक ने हर्षल पटेल के साथ पारी को आगे बढ़ाया और 21 गेंदों पर दो छक्के और दो चौके की मदद से 30 रन बनाकर नाबाद रहे। वहीं, पटेल 9 गेंदों पर 12 रन बनाकर नाबाद रहे। बल्लेबाजों की मदद से टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 149 रन का लक्ष्य दिया।

--आईएएनएस

एचएमए/एसजीके

Source link

Newsdesk Uttranews: