shishu-mandir

कोहिनूर फूड्स के शेयरों में गत 2 माह में 700 फीसदी का उछाल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

नई दिल्ली, 12 जून (आईएएनएस)। शेयर बाजार में जारी भारी उथलपुथल के बीच गत दो माह के दौरान कोहिनूर फूड्स के शेयरों के दाम में 700 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है।

new-modern
gyan-vigyan

छह अप्रैल को कोहिनूर फूड्स के शेयरों की ट्रेडिंग पर लगा बैन हटने के बाद कंपनी के शेयरों के दाम 700 प्रतिशत की छलांग लगाकर 62.25 रुपये प्रति शेयर हो गए हैं। अप्रैल में इसके शेयरों के दाम आठ रुपये प्रति शेयर थे।

saraswati-bal-vidya-niketan

यह कंपनी बासमती चावल, आटा, रेडी टू ईट करी और मील्स, सिमर सॉसेज, स्पाइस पेस्ट, सीजनिंग और फ्रोजन फूड का कारोबार करती है।

एनएसई ने कंपनी के शेयरों में तेजी को देखते हुए कोहिनूर फूड्स से स्पष्टीकरण की मांग की। कंपनी ने 19 अप्रैल को स्पष्टीकरण दिया कि शेयरों में तेजी बाजार संचालित है और कंपनी के प्रबंधन का इससे कोई संबंध नहीं है।

–आईएएनएस

एकेएस/एसजीके

Source link