अभी अभी

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड या किसी प्रतिष्ठित संगठन ने भारत बंद का निर्णय नहीं किया

f6eb19af4eaa5c016e854b5c42b96180

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

f6eb19af4eaa5c016e854b5c42b96180नई दिल्ली, 10 जून (आईएएनएस)। पैगंबर मोहम्मद पर बीजेपी में रहे नवीन कुमार जिंदल और नूपुर शर्मा के आपत्तिजनक बयान का मामला शांत नहीं हो रहा, सोशल मीडिया पर अब भारत बंद का एलान का पोस्ट वायरल हो रहा है, हालांकी ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ने इस पोस्ट को फर्जी बता भारत बंद आह्वान से दूर रहने कि बात कही है।

ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के महासचिव मौलाना खालिद सैफुल्लाह रहमानी ने कहा , देश के विभिन्न क्षेत्रों से लोगों का फोन आ रहा है कि बोर्ड ने कल भारत बन्द का ऐलान किया है? इस सम्बंध में स्पष्ट किया जाता है कि बोर्ड ने न यह बयान जारी किया है और न इस प्रकार का कोई निर्णय किया है।

इसके साथ ही किसी अन्य प्रतिष्ठित संगठन की ओर से भी इस प्रकार का कोई ऐलान नहीं किया गया है, इसलिए अपील की जाती है कि फिलहाल बन्द से परहेज किया जाए।

दरअसल वायरल हो रहे पोस्ट में दावा किया गया है कि 10 तारीख यानी आज जुमा के दिन विरोध में भारत बंद बुलाया गया। लिहाजा, तमाम जगहों पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मैदान में उतर स्थति संभाल रहे हैं और संवेदनशील क्षेत्रों में जाकर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ले रहे हैं।

भारत बंद का आह्वान सिर्फ सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसके पीछे कौन संगठन है, किन लोगों ने भारत बंद बुलाया है, उसके बारे में कोई जानकारी वायरल पोस्ट में नहीं दी गई है।

यह भी पढ़े   Nainital Breaking : युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश, यहां का है मामला

--आईएएनएस

एमएसके/आरएचए

Source link

Related posts

सरकार ने पैरामिल्रिटी फोर्सेज में चयनित हजारों युवाओं को छोड़ा बेरोजगार : संजय सिंह

Newsdesk Uttranews

इंग्लैंड टीम में वापसी कर सकते हैं मोईन अली : रिपोर्ट

Newsdesk Uttranews

स्वच्छता को लेकर पर्यावरण संस्थान और व्यापारियों के मध्य हुई बैठक, संस्थान द्वारा हर प्रतिष्ठान में डस्ट बिन दिए जाने पर बनी सहमति

Newsdesk Uttranews