ऋषिगंगा में जल विद्युत परियोजना की टनल में चार और शव मिले

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

ba6245c684a1d689685aa2c366ee9f7cजोशीमठ,9 जून(आईएएनएस) चमोली जिले में एनटीपीसी की निमार्णाधीन तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की टनल से चार और शव बरामद हुए हैं। इससे अब तक मिले शवों की संख्या 139 हो गई है।

holy-ange-school

वर्ष 2021 में फरवरी माह में ऋषिगंगा में जल प्रलय आने से क्षेत्र में व्यापक नुकसान के साथ जनहानि भी हुई थी।

ezgif-1-436a9efdef

इस हादसे में ऋषिगंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके अलावा एनटीपीसी के निमार्णाधीन तपोवन विष्णुगाड जलविद्युत परियोजना की टनल में भी ढेर सारा मलबा भर गया।

तकरीबन डेढ़ साल बाद भी इन टनल की सफाई का कार्य चल रहा है। बुधवार को टनल से चार सिर म?िले। टनल में लापता हुए लोगों में से अब तक मिलने वाले मृतकों की संख्या 139 हो गई है। 68 लोग अभी भी लापता चल रहे हैं।

–आईएएनएस

स्मिता/एमएसए

Source link

Joinsub_watsapp