खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
जम्मू, 8 जून (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को सांबा का दौरा किया और 31 मई को दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों द्वारा मारी गई शिक्षिका रजनी बाला के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
शोक संतप्त परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए, उपराज्यपाल ने कहा कि रजनी बाला घाटी में सबसे प्रिय और प्रशंसित शिक्षकों में से एक थीं।
इस दौरान उपराज्यपाल ने परिवार के सदस्यों को केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन से हर संभव सहायता का आश्वासन भी दिया।
इस मौके पर मृतक शिक्षिका के आवास पर डीडीसी चेयरमैन, (सांबा) केशव शर्मा भी मौजूद थे।
उपराज्यपाल के साथ संभागीय आयुक्त (जम्मू) रमेश कुमार, एडीजीपी (जम्मू) मुकेश सिंह और उपायुक्त (सांबा) अनुराधा गुप्ता भी थे।
--आईएएनएस
एकेके/एएनएम