अभी अभी

रांची में ज्वेलर्स की हत्या पर फूटा गुस्सा, जेवर कारोबारियों ने बंद रखीं दुकानें

ac8374388e38c7db17bd997ecfc84c99

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

ac8374388e38c7db17bd997ecfc84c99रांची, 8 जून (आईएएनएस)। रांची में ज्वेलर्स राजेश कुमार पॉल उर्फ बॉबी की हत्या पर बुधवार को शहर के कारोबारियों का गुस्सा फूट पड़ा। इस वारदात के विरोध में शहर के तमाम ज्वेलर्स ने आज दुकानें बंद रखीं। सैकड़ों लोगों ने इसे लेकर शहर के ओल्ड कमीश्नर कंपाउंड स्थित उनके आवास के पास धरना भी दिया। बाद में गम और गुस्से के बीच शहर के हरमू स्थित मुक्ति धाम में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

अंत्येष्टि स्थल पर पहुंचे राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के सामने भी लोगों ने रांची की गिरती विधि-व्यवस्था और व्यवसायियों की असुरक्षा को लेकर रोष व्यक्त किया। मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि वह इस वारदात से आहत हैं। वह सरकार के अंदर भी यह मामला उठायेंगे। व्यवसायियों को सुरक्षा मिले, यह सुनिश्चित करायेंगे।

बता दें कि मंगलवार को मेन रोड से सटे ओसीसी कंपाउंड में अरविंद ज्यूलर्स में लूटपाट के दौरान अपराधियों ने प्रतिष्ठान के मालिक राजेश कुमार पॉल को गोली मार दी थी, जिनकी बाद में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा का कहना है कि अपराधियों का फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गया है। उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा। इस मामले में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम भी गठित की गयी है।

बता दें कि बीते 30 मई को रातू रोड के व्यस्त इलाके में रियल इस्टेट कारोबारी कमल भूषण की हत्या भी अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी। आठ दिनों के अंदर दो व्यवसायियों की हत्या के अलावा लूट-छिनतई और अपराध की बढ़ती घटनाओं पर फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने गहरा रोष जताया है। चैंबर अध्यक्ष धीरज तनेजा ने कहा है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ खत्म हो गया है। झारखंड के मुख्यमंत्री को खुद इन घटनाओं पर संज्ञान लेना चाहिए।

यह भी पढ़े   दो रुपये प्रति लीटर बढ़ा अमूल दूध का दाम

--आईएएनएस

एसएनसी/एएनएम

Source link

Related posts

तीर्थाटन योजना के तहत अल्मोड़ा से बद्रीनाथ के लिए रवाना हुए 32 यात्री

Newsdesk Uttranews

Almora- भूमि बचाओ संघर्ष समिति द्वारा निकाली गई विरोध रैली

Pithoragarh- ललित शौर्य को मिला उमाकांत मालवीय युवा बाल साहित्य सम्मान

editor1