अभी अभी

कर्नाटक नहर में मिले 2 महिलाओं के कटे शव

0aea8bd0832ae014007e785d9d1b6401

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

0aea8bd0832ae014007e785d9d1b6401मांड्या, (कर्नाटक) 8 जून (आईएएनएस)। कर्नाटक में बुधवार को सन्नाटा पसर गया जब मांड्या जिले के कई जलाशयों में दो महिलाओं के क्षत-विक्षत शव मिले।

पहली घटना में पुलिस ने पांडवपुरा कस्बे और अरकेरे थाना क्षेत्र के बेबी लेक और के. बेट्टानहल्ली के बीच बेबी लेक नहर में एक महिला का कटा हुआ शरीर बोरी में बरामद किया।

महिला की उम्र 30 से 35 साल के बीच बताई जा रही है।

अरकेरे गांव के पास सीडीएस नहर में एक और क्षत-विक्षत शव मिला है। बदमाशों ने बॉडी काटकर बोरे में भरकर पानी में फेंक दिया था।

दोनों ही मामलों में क्षत-विक्षत शवों के पैर बंधे हुए थे। पुलिस को शक है कि महिलाओं की हत्या कहीं और की गई है, सबूत मिटाने के लिए शवों को नहरों में फेंक दिया गया है।

शवों के ऊपरी हिस्से की तलाश शुरू कर दी गई है।

पुलिस अधीक्षक और पुलिस विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मामले की जांच के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।

--आईएएनएस

एचके/एएनएम

Source link

यह भी पढ़े   सभा सांसद अमर सिंह (Amar singh) का निधन

Related posts

disaster in uttarakhand - सुंदरढूंगा के देवीकुंड से 5 शव बरामद , एक अभी भी है लापता

Newsdesk Uttranews

छेड़छाड़ के आरोप में त्रिपुरा के पूर्व मंत्री को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया

Newsdesk Uttranews

क्षितिज भट्ट ने नेट-जेआरएफ परीक्षा की उत्तीर्ण,विवेकानंद इण्टर कॉलेज अल्मोड़ा के होनहार छात्र रहे है क्षितिज

Newsdesk Uttranews