खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
तेहरान, 8 जून (आईएएनएस)। पूर्वी ईरान के ताबास में बुधवार को एक ट्रेन के पटरी से उतरने से 17 लोगों की मौत हो गई।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरानी रेड क्रिसेंट सोसाइटी (आईआरसीएस) ने घायलों की संख्या 50 बताई है।
एजेंसी ने आईआरसीएस के बचाव और राहत संगठन के प्रमुख मेहदी वलीपुर के हवाले से कहा कि यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे (0100 जीएमटी) हुई, जब ट्रेन पूर्वी शहर ताबास से यज्द के मध्य प्रांत की ओर जा रही थी।
उन्होंने कहा कि बचाव दल को घटना स्थल पर भेजा गया है, जो ताबास से 50 किलोमीटर दूर स्थित है। एम्बुलेंस और हेलीकॉप्टर को घटनास्थल पर भेजा गया है।
आधिकारिक समाचार एजेंसी आईआरएनए ने बताया कि ट्रेन में 348 लोग सवार थे।
–आईएएनएस
एचके/एएनएम