खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
चेन्नई, 8 जून (आईएएनएस)। दक्षिण फिल्म अभिनेता विजय देवरकोंडा ने निर्देशक शशि किरण टिक्का की फिल्म मेजर को लेकर काफी प्रशंसा करते हुए इसे जुनून, प्यार और ईमानदारी से भरी फिल्म बताया।
तेलुगु स्टार विजय देवरकोंडा फिल्म से पूरी तरह प्रभावित हैं।
ये फिल्म मेजर, मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित है, जो नायक थे जिन्होंने मुंबई में 26/11 के हमलों के दौरान कर्तव्य की लाइन में अपना जीवन लगा दिया था।
विजय देवरकोंडा ने ट्विटर पर कहा, मेजर द फिल्म जुनून, प्यार और ईमानदारी से भरी फिल्म। एक ऐसा आदमी जिसकी कहानी देखने लायक है, एक ऐसा शख्स जिससे हम सब सीख सकते हैं। हमारे हीरो के बारे में जानने के लिए इसे जरूर देखें। पूरी टीम को बधाई! और मेजर संदीप के माता-पिता को मेरा हार्दिक सम्मान और प्यार!
पहले ही, कई शीर्ष तेलुगु सितारों ने इसकी सामग्री के लिए फिल्म की प्रशंसा की है।
अल्लू अर्जुन ने ट्वीट किया था, मेजर द फिल्म की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई। बहुत ही दिल को छू लेने वाली फिल्म। मैन ऑफ द शो आदिवासी शेष ने एक बार फिर से जादू कर दिया। प्रकाश राज जी, रेवती, सई मांजरेकर, शोभिता का प्रभावशाली समर्थन। धुलिपाला और सभी कलाकार।
अभिनेता राणा दग्गुबत्ती ने भी फिल्म के बारे में ट्वीट करते हुए कहा था कि यह बहुत अच्छा किया गया।
–आईएएनएस
पीटी/एएनएम