अभी अभी

मुम्बई पुलिस ने सलमान खान और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ाई

4008ed4b6547d6438ead7bbc00c2aafc

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

4008ed4b6547d6438ead7bbc00c2aafcमुम्बई , 6 जून (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को जान से मारने की धमकी मिलने के एक दिन बाद सोमवार को मुम्बई पुलिस ने उनकी सुरक्षा बढ़ा दी।

पुलिस के संयुक्त आयुक्त विश्वास नागरे पाटिल और अन्य अधिकारियों के साथ मुम्बई पुलिस की टीम बांद्रा पश्चिम स्थित सलमान के घर पर पहुंच गई है। पुलिस टीम ने धमकी भरे पत्र के संबंध में सलमान खान के परिवार से पूछताछ की।

पुलिस ने बताया कि 87 वर्षीय सलीम खान को हाथ से लिखा धमकी भरा खत रविवार सुबह करीब साढ़े सात बजे बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमेनेद में एक बेंच पर मिला। वह आमतौर पर जॉगिंग के बाद उसी बेंच पर बैठते हैं। यह खत उन्हें तथा सलमान खान को संबोधित करके लिखा गया था। इसमें उन्हें मूसेवाला की तरह जान से मारने की धमकी दी गई थी।

संयुक्त आयुक्त ने कहा कि मामले की प्रारंभिक जांच के बाद ही वह इस संबंध में टिप्पणी करेंगे।

बांद्रा पुलिस ने इस संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस और पुलिस की अपराध शाखा दोनों इसकी जांच कर रहे हैं।

पुलिस इलाके की सीसीटीवी खंगाल रही है और स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।

–आईएएनएस

एकेएस/एमएसए

Source link

Related posts

Central Jail में नशे की सप्लाई, हेड वार्डन गिरफ्तार

Newsdesk Uttranews

यूक्रेन को लंबी दूरी के रॉकेट सिस्टम नहीं भेजेगा अमेरिका : बाइडेन

Newsdesk Uttranews

मप्र में मानसून करीब, लेकिन खाद-बीज के दाम तय नहीं: कांग्रेस

Newsdesk Uttranews