ब्लूस्टोन ने दिल्ली-एनसीआर में चार नये स्टोर खोले

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

13e66e5ba5b8563a92dcb0c45cc5a8e5bd87e6e31dd01657073a86dec3ad3f15afa2e76a1c548013716f081483707c7eनयी दिल्ली, 6 जून (आईएएनएस)। रतन टाटा के समर्थन वाली आभूषण कंपनी ब्लूस्टोन ने सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में चार नये स्टोर खोले।

holy-ange-school

कंपनी ने बताया कि चार नये आउटलेट के खुलने के साथ ही इस क्षेत्र में उसके स्टोर की संख्या 18 हो गई है। नये स्टोर ईस्ट ऑफ कैलाश, कमला नगर, गौड़ सिटी मॉल और एंबिएंस मॉल में खोले गये हैं।

ezgif-1-436a9efdef

कंपनी ने कहा कि इसकी स्थापना 2011 में हुई थी। ब्लूस्टोन ने कहा कि आमतौर पर ग्राहक स्टोर आने से कम से कम दो-तीन सप्ताह पहले वेबसाइट विजिट करते हैं।

ब्लूस्टोन ने कहा कि 60-70 फीसदी ग्राहक पहले से ही वेबसाइट पर अपने पसंदीदा आभूषण को शॉर्टलिस्ट कर लेते हैं। सर्वेक्षण से पता चला था कि कंपनी की वेबसाइट पर खरीदारी करने वाले उन्हें अन्य डिजाइन भी पसंद थे लेकिन उसके लिए स्टोर जाना जरूरी था।

इसे देखते हुए कंपनी ने चार नये स्टोर खोले हैं, जिनमें 450 से अधिक डिजाइन हैं। यहां पुरूषों, महिलाओं और बच्चों का सेक्शन है। ये जेवरात मानकीकृत हैं।

गौरतलब है कि पूरे देश में ब्लूस्टोन के 84 स्टोर हैं।

–आईएएनएस

एकेएस/ण्मएसए

Source link

Joinsub_watsapp