shishu-mandir

इराक के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री ने की राजनीतिक गतिरोध को दूर करने की पहल

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

64110f2758d814adf25202b75054e9dfबगदाद, 6 जून (आईएएनएस)। इराक के पूर्व अंतरिम प्रधानमंत्री अयाद अल्लावी ने पिछले अक्टूबर में हुए संसदीय चुनावों के मद्देनजर देश के राजनीतिक गतिरोध को दूर करने के लिए सात सूत्री पहल की शुरूआत की है।

new-modern
gyan-vigyan

शिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया कि अल्लावी ने अपने एक बयान में कहा कि इस पहल में निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए एक अंतरिम सरकार का चयन करना, चुनाव आयोजित करने के लिए एक नया चुनाव आयोग नियुक्त करना और एक नए चुनावी कानून को मंजूरी देना शामिल है।

शिया पार्टी के बीच चल रहे विवाद के कारण नई सरकार के गठन में समस्याएं सामने आ रही है। संसद संविधान के तहत 329 सीटों के दो-तिहाई बहुमत से एक नए राष्ट्रपति का चुनाव करने में असमर्थ रही है।

राष्ट्रपति का कार्यकाल दो चार साल तक ही सीमित है। शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने एक नई राष्ट्रीय बहुमत वाली सरकार बनाने का दावा किया है।

–आईएएनएस

पीके/आरएचए

Source link