अमेरिका : टेनेसी में गोली लगने से तीन की मौत, 14 घायल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

101971ab2cb012da413a8c544427b7cfवाशिंगटन, 6 जून (आईएएनएस)। टेनेसी के चैट्टानूगा में एक नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।

holy-ange-school

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चैट्टानूगा पुलिस प्रमुख सेलेस्टे मर्फी के हवाले से बताया कि रविवार को दो लोगों की मौत गोली लगने की वजह से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत गोलीबारी से बचकर भागने के दौरान गाड़ी की चपेट में आने से हुई।

ezgif-1-436a9efdef

पिछले वीकेंड, चैट्टानूगा शहर में एक मामूली विवाद में छह किशोरों को गोली मार दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक, चैट्टानूगा में एक नाइट क्लब के नजदीक मैक्कली एवेन्यू में गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पाया कि कई लोग घायल हैं।

बीते कुछ हफ्तों में बड़े पैमाने पर हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने संयुक्त राज्य को हिलाकर रख दिया है।

पिछले महीने, एक 18 वर्षीय युवक ने टेक्सास के उवाल्डे के एक स्कूल में 19 छात्रों और दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

एक ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार, अमेरिका में पिछले पांच महीनों में देश भर में कम से कम 240 गोलीबारी की घटनाएं हुई है। जिसमें 18,500 से अधिक लोगों की जान चली गई है।

–आईएएनएस

पीके/आरएचए

Source link

Joinsub_watsapp