खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
वाशिंगटन, 6 जून (आईएएनएस)। टेनेसी के चैट्टानूगा में एक नाइट क्लब के बाहर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 14 लोग घायल हो गए।
समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने चैट्टानूगा पुलिस प्रमुख सेलेस्टे मर्फी के हवाले से बताया कि रविवार को दो लोगों की मौत गोली लगने की वजह से हुई, जबकि एक व्यक्ति की मौत गोलीबारी से बचकर भागने के दौरान गाड़ी की चपेट में आने से हुई।
पिछले वीकेंड, चैट्टानूगा शहर में एक मामूली विवाद में छह किशोरों को गोली मार दी गई थी।
पुलिस के मुताबिक, चैट्टानूगा में एक नाइट क्लब के नजदीक मैक्कली एवेन्यू में गोलीबारी की सूचना मिली थी, जिसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और पाया कि कई लोग घायल हैं।
बीते कुछ हफ्तों में बड़े पैमाने पर हो रही गोलीबारी की घटनाओं ने संयुक्त राज्य को हिलाकर रख दिया है।
पिछले महीने, एक 18 वर्षीय युवक ने टेक्सास के उवाल्डे के एक स्कूल में 19 छात्रों और दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
एक ऑनलाइन डेटाबेस के अनुसार, अमेरिका में पिछले पांच महीनों में देश भर में कम से कम 240 गोलीबारी की घटनाएं हुई है। जिसमें 18,500 से अधिक लोगों की जान चली गई है।
–आईएएनएस
पीके/आरएचए