अभी अभी

अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

85fac585405a931dda528dc0deee69de

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

85fac585405a931dda528dc0deee69deमुब्ांई, 4 जून (आईएएनएस)। अक्षय कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म सम्राट पृथ्वीराज का शुरुआती दिन प्रभावशाली नहीं रहा, पर बाद में बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन में 10.6 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ।

यशराज फिल्म्स प्रोडक्शन इस साल की बड़ी हिंदी रिलीज में नंबर 7 पर है।

अभिनेता अक्षय कुमार की एक और फिल्म बच्चन पांडे से नीचे और आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी से बमुश्किल ऊपर है।

यहां तक कि अक्षय कुमार की पहले की हिट सुपरनैचुरल कॉमेडी भूल भुलैया का दूसरा संस्करण भी, जिसमें कार्तिक आर्यन मुख्य किरदार निभा रहे हैं, सम्राट पृथ्वीराज से दो पायदान ऊपर (कलेक्शन 14.11 करोड़ रुपये) है।

वेबसाइट के अनुसार, इस बारे में विचार करते हुए सम्राट पृथ्वीराज का एक बेहद कमजोर ट्रेलर था और ऐतिहासिक फिल्मों के लिए आवश्यक भव्यता का अभाव था, जो भंसाली की प्रस्तुतियों में देखा जाता है।

इस फिल्म को भारतभर में 3,750 स्क्रीनों पर हिंदी में और 200 स्क्रीनों पर तमिल और तेलुगू में और विदेश में 1,200 स्क्रीनों पर रिलीज किया गया है।

वेबसाइट के अनुसार, दुनियाभर में ये संख्या 4,950 स्क्रीन तक जुड़ती है, जो इसे एक ह्यूमोंगस ओपनिंग बनाती है। सम्राट पृथ्वीराज का निर्माण 300 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है।

–आईएएनएस

पीटी/एसजीके

Source link

यह भी पढ़े   यूक्रेन में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए एयर इंडिया का विमान हुआ बुखारेस्ट के लिए रवाना

Related posts

मैलबोर्न टेस्ट :आस्टेलिया हार के कगार पर

Newsdesk Uttranews

गंगा दशहरा (ganga dussehra) पर विशेष

कर्नाटक के 1,428 गांवों में कोई कब्रगाह नहीं, हाईकोर्ट ने कार्यवाही की चेतावनी दी

Newsdesk Uttranews