खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
यांगून, 4 जून (आईएएनएस)। सेंट्रल बैंक ऑफ म्यांमार (सीबीएम) ने निर्धारित अवधि के भीतर घरेलू बैंकों में निर्यात आय को खातों में जमा करने में विफल रहने के लिए 137 और कंपनियों को ब्लैकलिस्ट में जोड़ा है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने बैंक के हवाले से कहा कि नोटिस जारी करने, निर्यातक और आयातक पंजीकरण रद्द करने सहित कई प्रयासों के बाद निर्णय लिया गया।
बयान में कहा गया है कि सीबीएम ने निर्यात कंपनियों और उनके निदेशक मंडल के सदस्यों को 2019 में निर्यात किए गए सामानों से आय को वापस नहीं करने के लिए ब्लैकलिस्ट में जोड़ा।
केंद्रीय बैंक ने 9 मई को इसी नियमन का उल्लंघन करने के लिए 158 निर्यात कंपनियों को ब्लैकलिस्ट भी कर दिया था।
देश के विदेशी मुद्रा प्रबंधन विनियमन के तहत, म्यांमार में सभी निर्यातकों को निर्धारित अवधि के भीतर देश में बैंक खातों में निर्यात आय जमा करना आवश्यक है।
--आईएएनएस
आरएचए