खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now
मुंबई, 4 जून (आईएएनएस)। साउथ अभिनेता प्रभास के फैंस अब ओटीटी पर हिंदी में राधे श्याम देख सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 ने शनिवार को इसकी घोषणा की है।
राधे श्याम एक बड़े बजट की फिल्मों में से एक, फिल्म इस साल मार्च में नाटकीय रूप से रिलीज हुई थी।
यूवी क्रिएशंस और टी-सीरीज द्वारा निर्मित फिल्म राधे श्याम में अभिनेता प्रभास और ्अभिनेत्री पूजा हेगड़े मुख्य भूमिकाओं में हैं।
प्रभास एक हस्तरेखाविद् विक्रमादित्य की भूमिका निभाते हैं, जबकि पूजा हेगड़े फिल्म में उनकी प्रेम रुचि प्रेरणा की भूमिका निभाते हैं।
राधे श्याम दो ऐसे लोगों की कहानी है जिनकी अलग-अलग मान्यताएं हैं। विक्रमादित्य (प्रभास) प्यार में नहीं सितारों में विश्वास करते हैं जबकि प्रेरणा (पूजा) भाग्य में विश्वास करती है।
जी5 पर डिजिटल रिलीज के साथ फिल्म 190 से अधिक देशों के दर्शकों के लिए हिंदी में उपलब्ध होगी।
--आईएएनएस
पीटी/एएनएम