shishu-mandir

राजस्थान ने मिट्टी बचाओ अभियान के तहत एमओयू पर किए हस्ताक्षर

Newsdesk Uttranews
1 Min Read

जयपुर, 4 जून (आईएएनएस)। राजस्थान मिट्टी बचाओ अभियान के तहत समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर करने वाला दूसरा भारतीय राज्य बन गया है।

new-modern
gyan-vigyan

शुक्रवार की रात जयपुर में आयोजित मिट्टी बचाओ कार्यक्रम में राज्य के पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री राजेश चंद मीणा, ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु के साथ राज्य के कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने राज्य और देश की कृषि भूमि को बंजर होने से बचाने के लिए तत्काल नीति आधारित कार्रवाई का आह्वान किया।

saraswati-bal-vidya-niketan

मिट्टी को बचाने के लिए एक नीति बनाने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि भारत में कृषि मिट्टी में औसत जैविक सामग्री 0.68 प्रतिशत होने का अनुमान है, जिससे उपजाऊ मिट्टी के विलुप्त होने का खतरा बना हुआ है। देश में लगभग 30 प्रतिशत उपजाऊ मिट्टी पहले ही बंजर हो चुकी है।

मिट्टी बचाओ अभियान के तहत एमओयू हस्ताक्षर करने वाला गुजरात पहला भारतीय राज्य है।

सद्गुरु ने मिट्टी को बचाने के लिए वैश्विक आंदोलन शुरू किया था। मिट्टी बचाओ अभियान का मूल उद्देश्य मिट्टी के विलुप्त होने से निपटना और कृषि भूमि में कम से कम 3-6 प्रतिशत कार्बनिक पदार्थ सुनिश्चित करने पर जोर देना है।

–आईएएनएस

पीके/आरएचए

Source link