shishu-mandir

राजस्थान हाईकोर्ट में पहली बार पति-पत्नी होंगे न्यायाधीश

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

c21cb484042196808c72ae22eaa6649fजयपुर, 4 जून (आईएएनएस)। केंद्रीय कानून और न्याय मंत्रालय ने कुलदीप माथुर और शुभा मेहता को राजस्थान उच्च न्यायालय का दो नया न्यायाधीश नियुक्त किया है।

new-modern
gyan-vigyan

शुभा मेहता के पति महेंद्र गोयल पहले से ही राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीश हैं, यह पहली बार है जब पति और पत्नी दोनों न्यायाधीश होंगे।

इन नियुक्तियों के साथ राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायाधीशों की कुल संख्या अब 25 से बढ़कर 27 हो जाएगी। नई नियुक्तियों के बावजूद 23 पद अभी भी खाली हैं।

केंद्र सरकार की ओर से शुक्रवार शाम कुलदीप माथुर और शुभा मेहता के नाम का आदेश जारी किया गया।

माथुर को वकील कोटे से और शुभा मेहता को न्यायिक सेवा कोटे से जज बनाया गया है।

–आईएएनएस

आरएचए

Source link