अभी अभी

नेशनल हेराल्ड मामला : ईडी ने राहुल को फिर से भेजा समन

124f7bb714d3d56a786a4f44c990691c

खबरें अब पाए whatsapp पर
Join Now

124f7bb714d3d56a786a4f44c990691cनई दिल्ली, 3 जून (आईएएनएस)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड मामले की जांच में शामिल होने के लिए नया समन जारी किया है।

उन्हें 13 जून को ईडी के अधिकारियों के सामने अपना बयान दर्ज कराना होगा।

इससे पहले उन्हें दो जून को जांच एजेंसी के समक्ष पेश होने के लिए तलब किया गया था।

राहुल ने जांच एजेंसी से अनुरोध किया था कि उन्हें जांच में शामिल होने के लिए कुछ समय दिया जाए क्योंकि वह विदेश में हैं।

समन मिलने के तुरंत बाद, राहुल ने ईडी को पत्र लिखकर कहा कि वह 2 जून को जांच में शामिल नहीं हो पाएंगे। उन्होंने केंद्र की एजेंसी से समय मांगा था।

ईडी ने जांच में शामिल होने के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी दोनों को तलब किया था।

सोनिया गांधी को 8 जून को बुलाया गया था जबकि राहुल को गुरुवार (2 जून) को बुलाया गया था। अब उन्हें फिर से तलब किया गया है।

ईडी चाहता है कि दोनों अपने बयान दर्ज करने के लिए जांच एजेंसी के सामने पेश हों।

सूत्रों ने बताया है कि दोनों को ईडी के दिल्ली मुख्यालय के सामने पेश होने को कहा गया है।

नेशनल हेराल्ड फंड के कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित कई कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

--आईएएनएस

एमएसबी/आरएचए

Source link

यह भी पढ़े   विकास कार्यों की निगरानी के लिए बनाई कमेटी

Related posts

उत्तराखण्ड में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, आज 145 नये कोरोना (corona) पाजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 5445

Newsdesk Uttranews

गुवाहाटी : बागी सेना विधायकों ने की बैठक, एक विधायक का जन्मदिन मनाया

Newsdesk Uttranews

Corona update uttarakhand- जानें प्रदेश में कैसा है कोरोना संक्रमण का हाल

editor1