shishu-mandir

म्यांमार में कोरोना के 7 नए मामले आए सामने

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

2bd47608b505373693f7b04504bff62fयांगून, 3 जून (आईएएनएस)। म्यांमार में पिछले 24 घंटों में कोविड -19 के सात नए मामले दर्ज किए, जिससे देश में कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर 613,355 हो गई। इस बात की जानकारी म्यांमार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

new-modern
holy-ange-school

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की गुरुवार को रिपोर्ट के अनुसार, कुल मामले बढ़कर 6 लाख से अधिक हो गए हैं।

gyan-vigyan

मंत्रालय ने कहा कि, स्वास्थ्य अधिकारियों ने पिछले 24 घंटों में कोरोना के लिए 6,309 लोगों का टेस्ट किया, और दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.11 प्रतिशत थी।

साथ ही इसमें कहा गया है कि, देश में कोरोना से हुई मौतों की संख्या 19,434 पर अपरिवर्तित रही क्योंकि पिछले 24 घंटों में किसी भी नई मौत की पुष्टि नहीं हुई थी।

पिछले 24 घंटों में चार और मरीज ठीक होने के बाद गुरुवार को देश में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 592,312 हो गई है।

गौरतलब है कि, दक्षिण पूर्व एशियाई देश में मार्च 2020 में कोरोना के पहले मामला सामने आया था।

–आईएएनएस

पीटी/आरएचए

Source link