shishu-mandir

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का यूपी दौरा, पीएम रहेंगे मौजूद

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

0b9a7e5d2fe409decf64551f015e7fd1कानपुर, 3 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार को अपने पैतृक गांव परौंख में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी होंगे।

new-modern
gyan-vigyan

राष्ट्रपति करीब सवा एक बजे परौंख पहुंचेंगे। इसके कुछ देर बाद 1:35 बजे प्रधानमंत्री मोदी लखनऊ से सीधे यहां पहुंचेंगे। कार्यक्रम में शिरकत करने के बाद राष्ट्रपति शाम 4:40 बजे चकेरी एयरफोर्स स्टेशन आ जाएंगे, जबकि प्रधानमंत्री चकेरी एयरपोर्ट से शाम 4:20 बजे दिल्ली रवाना हो जाएंगे।

राष्ट्रपति एयरफोर्स स्टेशन से सर्किट हाउस आ जाएंगे। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वह यहां गणमान्य नागरिकों से मुलाकात करेंगे। यहां रात्रि विश्राम के बाद शनिवार सुबह 10 से 11 बजे के बीच मर्चेंट चैंबर हॉल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

दोपहर 1:45 बजे राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री पथरी माता मंदिर में दर्शन करेंगे। 1:55 बजे दोनों गांव में स्थित डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क में स्थापित की गई अंबेडकर प्रतिमा का लोकार्पण कर माल्यार्पण करेंगे। 2:10 बजे दोनों मिलन केंद्र पहुंचेंगे। यह राष्ट्रपति का पुश्तैनी आवास था, जिसे उन्होंने प्रशासन को मिलन केंद्र के लिए दान दे दिया है। इसमें गांव की महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर सिलाई, कढ़ाई और पैकिंग आदि का काम करने के साथ प्रशिक्षण भी लेती हैं। इसके बाद 2:30 से 3:30 बजे तक परौंख मैदान पर आयोजित जनसभा में विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों और आम लोगों को संबोधित करेंगे।

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परौंख ग्राम आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी पहुंचे थे। यहां पर वह 95 मिनट तक रुके और पथरी माता मंदिर में दर्शन पूजन के साथ हर उस स्थान का दौरा किया, जहां राष्ट्रपति को जाना है। उन्होंने सभा स्थल को भी देखा और अधिकारियों के साथ तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक भी की।

–आईएएनएस

विकेटी/आरएचए

Source link