Uttarakhand- शनिवार को 7 बने कोरोना के शिकार, 263 नए केस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
corona

7 corona victims in Uttarakhand on Saturday, 263 new cases

Screenshot-5

holy-ange-school

देहरादून, 02जनवरी 2021- उत्तराखंड (Uttarakhand) में कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है। शनिवार को कोविड-19 के चलते 7 लोगों की मौत हुई जबकि 263 नए केस सामने आए।

ezgif-1-436a9efdef


उत्तराखंड (Uttarakhand) में शनिवार को आए हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को कोरोना के चलते 7 लोगों की जान गई। जबकि 263 नए केस सामने आए। आज अल्मोड़ा में 4, बागेश्वर में 6 चमोली में 9, चंपावत 4 देहरादून में 73, हरिद्धार में 27, नैनीताल में 65, पौड़ी में 13, पिथौरागढ़ में 14, रुद्रप्रयाग में 5, टेहरी में 9, ऊधमसिंहनगर में 23 और उत्तरकाशी में 11 नए केस सामने आए।

चमोली-औली (Chamoli-Auli) घूमने के दौरान लापता चल रहे पर्यटक का शव मिला


आज के नए मामलों के बाद उत्तराखंड में कोविड संक्रमितों का आंकड़ा 91544 पहुंच गया है। कुल मौतों का आंकड़ा 1522 हो गया है। 11468 सैंपलों का परिणाम आना अभी बाकी है। राज्य में 4364 एक्टिव केस हैं। जबकि शनिवार को 463 लोग रिकवर हुए रिकवरी रेट 92.26 प्रतिशत हो गया है।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/

TAGGED:
Joinsub_watsapp