shishu-mandir

उत्तराखंड में 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले, प्रदेश में 183 एक्टिव केस

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

3ac77bb2974f7b63e3caf631c2cf7d3fदेहरादून, 25 जून । प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 40 मरीज स्वस्थ हो गए हैं। अब प्रदेश में 183 एक्टिव केस हैं।

new-modern
gyan-vigyan

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, शुक्रवार को सामने आए 40 नए मामलों में सर्वाधिक 25 देहरादून के हैं। हरिद्वार में छह, नैनीताल, पौड़ी और टिहरी में दो-दो, चमोली, ऊधमसिंह नगर और उत्तरकाशी में एक-एक नया मामला शामिल है। वहीं, शुक्रवार को 40 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद प्रदेश में अब 183 एक्टिव केस रह गए हैं।

इनमें सबसे ज्यादा 123 मामले देहरादून के हैं। दूसरी ओर, शुक्रवार को प्रदेश में 6440 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी गई।