shishu-mandir

अल्मोड़ा के 2 युवकों समेत 4 लोग अवैध शराब (illegal liquor) के साथ धरे

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

4 people including 2 youths of Almora caught with illegal liquor

Screenshot-5

बेरीनाग। दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने चार लोगों को शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है।

new-modern
gyan-vigyan

बेरीनाग पुलिस ने आज सुबह 3 बजे चौकी चौकोड़ी बैरियर पर चेकिंग के दौरान कोटमन्या की तरफ से आते हुए वाहनो को चैक किया। चैकिंग के दौरान पिकप वाहन संख्या UK04CB-3165 में 118 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (illegal liquor) बरामद हुई। वही वाहन संख्या UK07CB-3829 में 120 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई।

वाहन संख्या UK04CB-3165 में गणाई बेरीनाग निवासी बलबीर सिंह पुत्र जगत सिंह व हेल्पर पूरण सिंह पुत्र दीवान सिंह को अवैध शराब (illegal liquor) के साथ पुलिस ने पकड़ा। वही वाहन संख्या UK07CB-3829 में चालक गौरव सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी सैकुड़ा बैंड अल्मोड़ा और उसके हैल्पर दिनेश सिंह पुत्र डूंगर सिंह निवासी विश्वनाथ रोड अल्मोड़ा को पुलिस ने शराब के साथ गिरफ्तार किया।

चारों तस्करों को गिरफ्तार कर पुलिस ने बरामद शराब व वाहनों को अपने कब्जे में लेने के बाद कार्यवाही शुरू की। थाना बेरीनाग में इन चारों के खिलाफ धारा 60/72 आबकारी अधिनियम , 51(बी)आपदा प्रबंधन अधिनियम और धारा 2/3 महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

पुलिस के अनुसार चारो तस्करों को रिमांड में लेने के लिये न्यायालय में पेश किये जा रहा था।। बरामद शराब की कीमत करीब 1 लाख 75 हजार बताई जा रही है। शराब तस्करों को पकड़ने वाली टीम में उप निरीक्षक विजय नेगी,विजय कुमार,सुनील सुतेडी, कैलाश मुरारी,राजेन्द्र गोस्वामी आदि शामिल थे।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw