Verification: aeee5e56bc920c65
shishu-mandir

अल्मोड़ा— सरसों तेल के 4 में से 3 सेंपल (samples) फेल

Newsdesk Uttranews
2 Min Read

Almora – 3 out of 4 samples fail of mustard oil

Screenshot-5

अल्मोड़ा,09 नवंबर 2020— खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम द्वारा अल्मोड़ा के विभिन्न प्रतिष्ठानों में से लिए गए सरसों के तेल के 4 में से 3 सेंपल (samples) अधोमानक (फेल) घोषित हो गए हैं।

new-modern
gyan-vigyan

23 जनवरी को निशुल्क जांच (diagnostic) सुविधा मिलेगी इस डाइग्नोस्टिक सेंटर में

अधोमानक सेंपलों को दोबारा जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा| यह अभियान खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण नई दिल्ली के बूस्ट सेफ आँइल 2020 के तहत fssai एवं आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा चलाया गया|


खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने बताया कि यह नमूने (samples) प्रशासन की टीम ने 25-26 अगस्त 2020 को विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिए थे| जिनमें जांच के बाद 4 में से 3 सेंपल अधोमानक पाए गए जबकि एक सेंपल पास घोषित हुआ| उन्होंने बताया कि यह सभी नमूने fssai के सर्विलांस के लिए लिए गये थे| अधोमानक सेंपलों को विधिक मानक लेकर दोबारा जांच को भेजा जाएगा|

अल्मोड़ा- पातलीबगड़ के राम मंदिर (Ram mandir) में हुआ सुंदरकांड, निकाली बाइक रैली

samples
यह सेपल केवल fssai के सर्विलांस के तहत एक जांच प्रक्रिया को लिए गए थे

ताजा वीडियो अपडेट को हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw