उत्तराखंड के किसानों से होगी 11.01 करोड़ की वसूली, पढ़ें पूरी खबर

उत्तरा न्यूज टीम
1 Min Read
Screenshot-5

उत्तराखंड में किसान सम्मान निधि के लिए अपात्र कुल 11296 किसान भी इस योजना का लाभ ले रहे थे, इनमें से 9053 किसान आयकर दाता भी हैं, ऐसे में अब इन किसानों से 11.01 करोड़ की रकम वसूली जाएगी,

holy-ange-school

इस संबंध में किसान सम्मान निधि के प्रदेश नोडल अधिकारी बीएम मिश्र ने पत्र जारी किया है,पत्र में वसूली कर राज्य सरकार के खाते में चेक अथवा ड्राफ्ट से राशि भेजने की बात कही गई है।

ezgif-1-436a9efdef

इन किसानों में अल्मोड़ा के 1112, चंपावत के 367, पिथौरागढ़ के 455, बागेश्वर के 264, नैनीताल के 938, उधम सिंह नगर के 1895, चमोली के 436, देहरादून के 1094, हरिद्वार के 1643, पौड़ी 455, रुद्रप्रयाग के 372, टिहरी के 1533 और उत्तरकाशी के 632 किसान शामिल है।

Joinsub_watsapp