shishu-mandir

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री के दौरे के लेकर तैयारियों का जायजा लिया

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

[ad_1]

c3f6e8f72b1213aba57138f11de0bc75शिमला, 29 मई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को 31 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शिमला दौरे की तैयारियों की समीक्षा के लिए राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता की।

new-modern
gyan-vigyan

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए हर संभव व्यवस्था की जाए। उन्होंने पुलिस को वाहनों के सुचारु संचालन, बसों और अन्य वाहनों की पार्किं ग की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

saraswati-bal-vidya-niketan

जयराम ठाकुर ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि आम जनता को इस मेगा आयोजन के कारण किसी भी असुविधा का सामना न करना पड़े।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, प्रदेश भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप, संगठन सचिव पवन राणा, मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जमवाल, मुख्य सचिव राम सुभग सिंह, पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू, प्रधान सचिव (सामान्य प्रशासन) भरत खेरा, उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी व राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

–आईएएनएस

एसजीके

[ad_2]

Source link