shishu-mandir

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 जून को करेंगे 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ

Newsdesk Uttranews
2 Min Read
Screenshot-5

नई दिल्ली, 17 जून (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जून को शाम 5 बजे नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड के लिए ऐतिहासिक मशाल रिले का शुभारंभ करेंगे। इसी के साथ भारत शतरंज ओलंपियाड मशाल रिले की शुरूआत करने वाला पहला देश बन जाएगा।

new-modern
gyan-vigyan

आपको बता दें कि , इस वर्ष पहली बार, शतरंज के अंतर्राष्ट्रीय निकाय, फिडे, ने शतरंज ओलंपियाड मशाल की शुरूआत की है जोकि ओलंपिक परंपरा का हिस्सा है और जिसे शतरंज ओलंपियाड में अबतक कभी शामिल नहीं किया गया था। गौरतलब है कि शतरंज के साथ भारत के रिश्ते को और नई ऊंचाइयों पर ले जाने के उद्देश्य से, शतरंज ओलंपियाड के लिए मशाल रिले की यह परंपरा अब हमेशा भारत से शुरू होगी और मेजबान देश तक पहुंचने से पहले सभी महाद्वीपों से होकर गुजरेगी।

saraswati-bal-vidya-niketan

फिडे के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच इस मशाल को प्रधानमंत्री मोदी को सौंपेंगे, जिसे प्रधानमंत्री आगे ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद को सौंपेंगे। इस मशाल को अंतिम रूप से चेन्नई के निकट महाबलीपुरम पहुंचने से पहले 40 दिनों की अवधि के दौरान 75 शहरों में ले जाया जाएगा। हर स्थान पर उस प्रदेश के शतरंज के ग्रैंडमास्टर इस मशाल को प्राप्त करेंगे।

44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से लेकर 10 अगस्त 2022 के दौरान चेन्नई में आयोजित किया जाएगा। 1927 से आयोजित की जा रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का आयोजन पहली बार भारत में और 30 साल बाद एशिया में किया जा रहा है। 189 देशों की भागीदारी के साथ, यह किसी भी शतरंज ओलंपियाड में अबतक की सबसे बड़ी भागीदारी होगी। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।

–आईएएनएस

एसटीपी/एएनएम

[ad_2]

Source link